17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.
चोट से जूझ रहे ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा बाकी दो बचे हुए मैचों में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस पर भी स्थिति साफ नहीं है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के पहले दो टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि की.
इससे पहले ही रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी फिलहाल इंडिया में ही हैं.
रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा आईपीएल के 13वें सीजन में लगी चोट से जूझ रहे हैं. फिलहाल रोहित और ईशांत राहुल द्रविड़ की निगरानी में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.