दोस्तों भारत के केंद्रीय सड़क मंत्री का ड्रीम है. कि देश के सभी राज सड़को को अमेरिका के तरह बनाया जाए। जिसके लिए केंद्रीय सड़क मंत्री हरसंभव प्रयत्न करते रहती हैं। ऐसे में पटना-गया-डोभी महापथ को लेकर एक नई आशा जगी है। अब आप बहुत जल्द इस महापथ पर अपने वाहन चला सकेंगे।

वही आपको बता दे की जनवरी में पटना-डोभी राष्ट्रीय हाईवे का उद्घाटन होने वाला है। जहा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी राष्ट्रीय हाईवे का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 20,000 करोड़ रुपये की सड़क प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे।

पत्रकारों के अनुसार 5 जनवरी के दिन एक प्रोग्राम तैयार किया जाएगा. जिसमे केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी भी भाग लेंगे। नितिन गडकरी को कई सड़क प्रोजेक्टों का उद्घाटन करना है। मंत्री के गलगलिया, ठाकुरगंज, बहादुरगंज राष्ट्रीय हाईवे और पूर्णिया, कटिहार, नरेनपुर राष्ट्रीय हाईवे का भी उद्घाटन होने की अनुमान है। पटना, सरिस्टाबाद, नाथुपुर फॉरवर्ड रोड विस्तार की आधारशिला रखने की भी अनुमान है।

पटना, गया और डोभी राष्ट्रीय हाईवे अब गाड़ियों से सजा हुआ नजर आएगा। यह मार्ग प्रोजेक्ट पटना और डोभी के बीच की सफ़र को आरामदायक बनाएगी। वही पटना से गया का अन्तराल कम हो जायेगी। मार्ग प्रोजेक्ट के पूरा होने में कई रुकावट थीं। मार्ग प्रोजेक्ट में हो रही विलम्ब पर पटना हाईकोर्ट भी निरंतर नाराजगी जता चुका है।

पटना हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले ही एनएचएआई को जनवरी तक इस केस में अपनी स्थिति स्पष्ट करने का डरेक्शन दिया था। इससे पहले गया और जहानाबाद के डीएम को मार्ग निर्माण में आ रही संकटों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया था। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया था कि मार्ग बनाने का 85 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. किंतु लिंक रोड को नही बनाया गया है. जिसके वजह से यात्रियों को वहां जाने सेमना किया जा रहा है।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...