बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि राजनीति में जीत हार लगी रहती है. जनादेश का पालन करने आना चाहिए, विपक्ष ने नतीजा आते ही EVM को कोसना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़ा करना शर्मनाक है. आरजेडी कार्यकर्ताओ द्वारा आरा में हंगामा करने पर अजय आलोक ने कहा कि आरा और शाहाबाद में आम लोगों को पीटा गया है. मतदाताओं को पीटा जाना कैसा न्याय है. क्या इसलिए सरकार में आना चाहते थे? चिराग भी ऐसे मामलों पर चुप क्यों है?
जेडीयू मंत्री नीरज कुमार (Niraj Kumar) ने कहा कि तेजस्वी को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा ही नहीं है. 420 के आरोपी आज अन्याय की बात कर रहे हैं.
जो चुनाव में हलफनामे में संपत्ति छुपाया वो रोना रो रहे हैं. जो संपत्ति आपके नाम से है उसपर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. जनादेश के बाद समाज मे हंगामा मचाना कैसा उदाहरण है.
कांग्रेस के मांझी को ऑफर दिए जाने पर अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस की हस्ती ही नही की वो ऑफर दे, पहले आरजेडी से NOC तो ले ले. कांग्रेस की खुद जैसी हालात है दूसरे को क्या ऑफर देंगे.