Realme ने अपने नए धासु 5G स्मार्टफोन Realme 11 Pro को लॉन्च कर दिया है. जिसमें 100 MP और 2 MP के दो कैमरे एक 16 MP सेल्फी कैमरा और 128GB, 256GB और 512GB रोम वेरिएंट्स सामिल हैं। आइये जानते है इस Realme 5G स्मार्टफ़ोन की और भी खासियत के बारे में…।

Realme 11 Pro स्मार्ट फोन में दिए गए प्रोसेसर की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 7050 का बढ़िया प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस 5G स्मार्टफ़ोन में 8GB और 12GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए गए है।

Realme 11 Pro स्मार्ट फोन में दिए गए डिस्प्ले की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में 6.7 inches (17.02 cm) का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सेल है। और ब्राइटनेस 950 नीट्स के साथ इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट है।

Realme 11 Pro
Realme 11 Pro

Realme 11 Pro स्मार्ट फोन में दिए गए कैमरा सेटअप की बात करे तो इस 5G स्मार्टफोन में LED flash के साथ 100 MP का वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 MP का वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme 11 Pro स्मार्ट फोन Android 13 पर आधारित है. साथ ही इसमें Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। वही इस 5G स्मार्ट फ़ोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दिए गए है। और साथ ही 67 वाट की चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme 11 Pro स्मार्ट फोन की कीमत की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन की कीमत 26,999 रूपए दिए गए है। साथ ही EMI की सुविधा भी दिया गया है।Realme 11 Pro स्मार्ट फोन Astral Black, Oasis Green, और Sunrise Belge रंगों में उपलब्ध है।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...