दोस्तों मशहुर कंपनी Samsung के द्वारा हाल ही में 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S23 Fe 5G स्मार्टफोन को लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जिसमे की 8GB RAM और 50 मेगा पिक्सल कैमरा के साथ 4500 mAh की दमदार बैटरी दिए गए हैं। आइये जानते है. इस हाल ही में लॉन्च हुई स्मार्टफ़ोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…।

Samsung Galaxy S23 Fe 5G फोन में दिए गए डिस्प्ले की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में 6.4 inches (16.26 cm) का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिए गए है. जिसमें 1450 Nits की ब्राइटनेस के साथ 1080 × 2340 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है। साथ ही इस 5G स्मार्टफ़ोन में सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है।

Samsung Galaxy S23 Fe
Samsung Galaxy S23 Fe

Samsung Galaxy S23 Fe 5G फोन में Samsung Exynos 2200 चिपसेट के साथ 4nm प्रोसेसर दिया गया है. जो एंड्रॉयड 13 और वन यूआई 5.1 के साथ आता है। वही इस 5G स्मार्टफ़ोन में रैम ऑप्शन 8GB का दिया गया है. साथ ही रोम में दो ऑप्शन 128GB और 256GB दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S23 Fe 5G फोन में दिए गए बैटरी की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में 4500mAh की दमदार बैटरी के साथ 25 वाट का चार्जिंग सपोर्ट दिए गए है. जिससे यह स्मार्टफ़ोन आधे घंटे में 50% तक चार्ज हो जाती है। वही यह 5G स्मार्टफ़ोन Mint, Cream, Indigo, Tangerine, Purple, और Graphite रंगों में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S23 Fe 5G फोन में दिए गए कैमरा सेटअप में LED flash के साथ 50 मेगा पिक्सल का वाइड कैमरा 8 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिए गए है। साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 10 MP का वाइड एंगल कैमरा दिए गए है।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...