हसनपुर-मालीपुर पथ के रामपुर गांव स्थित मुस्लिम टोल के निकट सोमवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक के ठोकर से एक युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लेते हुए बालिका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त गांव के हरेराम नोनिया की 17 वर्षीया पुत्री रूपम कुमारी और रूदल महतो की 15 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी साइकिल से आवशक कार्य से हसनपुर बाजार गई थी। बाजार से काम निपटा कर वापस घर लौट रही थी।
दोनों लड़की ज्योहि रामपुर गांव स्थित मुस्लिम टोल के निकट पहुंची की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों लड़की को कुचल दिया।
जिसमें रूपम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि पूजा का दोनों पैर कुचल गया। स्थानीय लोगों ने दोनों लड़की को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में भर्ती कराया।
Posted by Raushan Kumar