दोस्तों विख्यात मोबाइल कंपनी Samsung अपने नए स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy S21 FE को हाल ही में लॉन्च किया है. जिसमे की Android 12 और One UI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिए गए है। साथ ही इसमें 8GB RAM और 128GB और 256GB के दो ROM विकल्प दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S21 FE में दिए गए डिस्प्ले की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में 6.4 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिए गए है. साथ ही 1080 × 2340 का रिजॉल्यूशन पिक्सल्स दिया गया है. जो 120Hz की स्क्रीन refresh rate और gorilla Glass सुरक्षा के साथ आती है।

Samsung Galaxy S21 FE में दिए गए कैमरा की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में 12MP वाइड 8MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का वाइड कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S21 FE
Samsung Galaxy S21 FE

वही आपको बता दे की इस 5G स्मार्टफ़ोन में 4500mAh की दमदार बैटरी विकल्प दिए गए है. साथ ही 25 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए गए है. जिससे यह स्मार्टफ़ोन 30 मिनट में 50 प्रतिसत तक चार्ज हो जाता है।

Samsung Galaxy S21 FE में दिए गए प्रोसेसर की बात करे तो इस 5G स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह 5G स्मार्टफ़ोन White, Lavender, Graphite और Olive के चार कलर में उपलब्ध है।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...