दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के कोरोना वार्ड में मंगलवार को दो मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ मरनेवालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।
मरनेवालों में दरभंगा की 70 वर्षीय महिला दुर्गा देवी। नेपाल की 48 वर्षीय प्रमोद कुमार शामिल हैं। दोनों का इलाज आइसीयू में चल रहा था।
इधर, 24 घंटों के भीतर करीब 700 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। जांच में एक भी मरीज संक्रमित नहीं मिला।
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला अभी भी पूरी तरह थमा नहीं हैं। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार जारी है।
सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण संबंधी जो ताजा रिपोर्ट जारी किया उसमें मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले के सामने आने की बात कही गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब छह हजार 982 हो गया है।
Source jagaran