विधानसभा चुनाव के क्रम में मंगलवार को पटेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के हर जिले में विशेष किस्म का उत्पाद होता है।
कोसी क्षेत्र का सहरसा व सुपौल मखाना और मधेपुरा आम उत्पादन के लिए विख्यात है। इन उत्पादों के प्रोसेङ्क्षसग और मार्केङ्क्षटग पर बल दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा कि इससे यहां पर काफी लोगों को रोजगार मिलेगा और स्वरोजगार के भी अवसर पैदा होंगे। कहा कि जूट की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने खुद मंच से वोकल फोर लोकल का नारा लगवाते हुए कहा कि पेंटिंग और रोजमर्रा के अन्य स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देकर सरकार गरीबों का जीवन बदलने की कोशिश में लगी है।
जब स्थानीय उत्पाद दूर-दूर तक बिकेगा,तो इसका फायदा भी स्थानीय लोगों को ही मिलेगा। कहा कि बीते वर्षों में खादी को भी काफी बढ़ावा दिया गया।
मोदी ने कहा सहरसावासी अहां के गोर लगै छी
भारतीय राजनीति के सधे महारथी के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय लोकभाषा, कोसी क्षेत्र में किए गए कार्यों के अलावा आनेवाले दिनों की रणनीति के नाम पर कोसीवासियों पर सिक्का उछाला।
Source jagaran