न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्दर्न ने अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को शामिल किया है.
यह उनके पिता आर राधाकृष्णन के लिए यह गर्व का विषय है. वह मूल रूप से केरल के एर्नाकुलम जिले के रहने वाले हैं और आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए वह कहते हैं, प्रियंका पहली भारतीय है जिसे न्यूजीलैंड की सरकार में काम करने का मौका मिला है.
उन्होंने सुझाव दिया की राजनीति में भविष्य बनाते हुए वह अपने परिवार को भी याद रखें.
आपको बता दें कि 41 साल की प्रियंका साल 2006 से लेबर पार्टी की सदस्य हैं. उनके पति रिचर्ड्सन एक आईटी फर्म में काम करते हैं और न्यूजीलैंड के ही नागरिक हैं.
दोनों की मुलाकात एक माइग्रेंट वर्कर्स और डोमेस्टिक वायलंस के मुद्दों पर काम करने वाली एक एनजीओ के साथ करते हुए हुई थी. प्रियंका की राजनीति को देखते हुए दोनों ने निर्णय लिया था कि वे बच्चे नहीं पैदा करेंगे.
प्रियंका साल 2019 में केरल आई थीं. उनकी मां का निधन हुआ था और वह उसमें पहुंची थीं. जब उनकी मां चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थीं
तो वह कई दिन तक वहां थीं. लेकिन, लंदन में एक मिटिंग होने की वजह से वह लौट गईं. उनकी छोटी बहन कनाडा में रहती हैं.
सिंगापुर से स्कूल की पढ़ाई करने के बाद प्रियंका न्यूजीलैंड के मैसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने चली गई थीं. वहां उन्होंने डेवलपमेंट स्टडीज में पढ़ाई की.
वह मैसी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स एसोसिएशन में भी इलेक्ट हो चुकी हैं. इसके बाद लेबर पार्टी के सिनियर लीडर ने उन्हें पार्टी से जुड़ने को कहा और वह जुड़ गईं.
Source samastipur town