टेलीविज़न के सबसे लोकप्रिय फॅमिली शो में से एक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” कई सालो से लोगो का फेवरेट शो बना हुआ है
जानकारी के लिए बता दे की इस शो को 12 साल हो चुके है वैसे इस की सबसे लपकप्रिया कलाकार दया बेन की कमी खल रही है वैसे अब ऐसा कहा जा रहा है की नई दया बेन देखने को मिली है साथ ही उनके साथ जेठालाल डांस करते हुए भी नजर आए है।
इसके साथ ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस नई दया बेन को अपने शो में लाने की बात भी कह डाली है।हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी कास्ट वीकेंड पर रिएलिटी डांस शो इडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर आई थी
जहा पर उनकी मुलाकात नई दया बेन से हुई थी वो दयाबेन के अंदाज में डांसर रुतुजा जुनारकर परफॉर्मेंस देती नजर आईं साथ ही उन्होंने सभी को खूब इंप्रेस किया।
Source khabre jra hatke