भारतीय राजनीति में साइकिल की एंट्री तो बहुत पहले ही हो चुकी है। लेकिन, इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में लालू प्रसाद यादव (Lalu parsad Yadav)के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव (Tej partap Yadav) को इसकी एंट्री कराने का श्रेय जाता है। नामांकन के बाद से वे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार कैंप कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि वे केवल दिशा निर्देश दे रहे हों,
कड़ी धूप की परवाह किए बगैर सुबह से देर शाम तक रोड शो और जनसंपर्क करते हैं।
यह संदेश हसनपुर की जनता के साथ साथ वर्तमान में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को था। जो उस दिन हसनपुर में जदयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने अपने हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। यह अलग बात है कि उनके हेलीकॉप्टर का ईंधन अचानक वहां खत्म हो गया और उन्हें हसनपुर की सभा के बाद वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ा। इस तरह तेजप्रताप की साइकिल की सवारी, जनता को संदेश और सूबे के मुखिया को चुनौती की तरह है।
Source jagaran