Vivo X100 Series: Vivo ने भारत में जल्द ही अपनी Vivo X100 सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर इस नए फोन की झलकियां दिखा रही है। यह सीरीज फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बेहद खास होने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस मोबाइल फोन के स्पेक्स सामने आ गए हैं।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro का परिचय

इस सीरीज के अंतर्गत, कंपनी Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimensity 9300 SoC, Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप और V3 इमेजिंग चिप, साथ ही 8T LTPO डिस्प्ले मिलेंगे।

विश्वव्यापी लॉन्च और कीमतें

Gadgets 360 की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100 और Vivo X100 Pro को हांगकांग में क्रमशः Rs 85,224 और Rs 63,917 में लॉन्च किया गया है। चीन में इन दोनों मॉडलों की कीमत Rs 56,500 रखी गई है।

उल्लेखनीय स्पेक्स की झलक

स्पेक्स की बात करें तो, इस सीरीज में Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Android 14-आधारित OriginOS 4, और 6.78 इंच का कर्व्ड 8 LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।

शक्तिशाली हार्डवेयर

दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimensity 9300 SoC और V3 इमेजिंग चिप दिया गया है। Vivo की इस नई सीरीज से उम्मीद है कि वे फोटोग्राफी के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे और उपभोक्ताओं को एक नए युग का अनुभव प्रदान करेंगे।