Tecno Spark Go की डिस्प्ले  6.56 इंच (16.66 सेमी) की 269 PPI, IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 60 Hz रिफ्रेश रेट है।

वहीँ इस फ़ोन की 5000 mAh की बैटरी है, जिसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा नहीं है और इसमें USB Type-C पोर्ट है।

और स्टोरेज की बात करें तो फोन में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

जबकि कैमरा इसमें 13 MP + 0.08 MP का डुअल प्राइमरी कैमरा, डुअल LED फ्लैश और 5 MP का फ्रंट कैमरा है।

Tecno Spark G में 2 GHz का मीडियाटेक हेलिओ A22 क्वाड कोर प्रोसेसर और 3 GB रैम है।

वहीँ यह कई कलर में लॉन्च की गई है एंडलेस ब्लैक, उयूनी ब्लू, नेबुला पर्पल इत्यादि.

फीचर्स और पतीचे की बात की जाए तो VoLTE सपोर्टेड, फिंगरप्रिंट सेंसर, USB OTG सपोर्ट, स्प्लैशप्रूफ (IPX2), FM रेडियो। है और कीमत मात्र 6,499 रुपया रखा गया अहि