Site icon NEWSF

IAS Success Story: सिर्फ 22 वर्ष के उम्र में आईएएस बनी चंद्रज्योति तैयारी करने वालो को दी ये खास टिप्स.

IAS Chandrajyoti Singh

IAS Chandrajyoti Singh

दोस्तों कोई भी इंसान अगर किसी भी काम को करने की ठान ले और कड़ी मेहनत के साथ उस काम को करे तो निश्चित ही वह इंसान उस काम को कर लेता है. ऐसे ही कुछ कहानी है पंजाब की निवासी आईएएस चंद्रज्योति सिंह की. जिन्होंने सिर्फ 22 वर्ष के उम्र में सिविल सेवा UPSC जैसे कठिन परीक्षा में पहली ही प्रयास में सफलता हासिल की और आईएएस बनी. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में …

जानकारी के अनुसार आईएएस चन्द्रज्योति सिंह मूल रूप से पंजाब के निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से पढाई लिखाई में तेज चन्द्रज्योति अपनी 10th तक की पढाई एपीजे स्कूल जालंधर से पूर्ण की है. और 12th की पढाई भवन विद्यालय चंडीगढ़ से पूर्ण की है.

इसके प्रश्चात चन्द्रज्योति ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में और राजनीति विज्ञान में डबल डिग्री हासिल की. अस्नातक की पढाई पूर्ण करने के प्रश्चात उन्होंने 1 साल का ब्रेक ली. और फिर सिविल सेवा (UPSC) की परीक्षा की तैयारी में लग गई. बता दे कि चन्द्रज्योति सुरुआत में सिर्फ 6-7 घंटे ही पढाई करती थीं.

वही आपको बता दे कि चन्द्रज्योति ने सिविल सेवा एग्जाम का ऑप्शनल विषय इतिहास रखा थी. उन्होंने अपने लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स व स्टडी योजना तैयार किए थे. उन्होंने ऐसी रणनीति बनाई कि वर्ष 2019 में अपने पहले ही प्रयास मेंसिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर ली.

Exit mobile version