Site icon NEWSF

IAS Success Story: सिर्फ चार महीने के सेल्फ स्टडी कर तरुणी पाई UPSC की परीक्षा में सफलता ऐसे करती थी पढाई.

IAS Taruni Pandey

IAS Taruni Pandey

IAS Success Story: दोस्तों अधिकतर लोगों के लिए सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब पंसदीदा रील्स वीडियो मूवी इत्यादि देखकर समय बर्बाद करने का जरिया है किन्तु इस वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सही उपयोग कर आप अपने लाइफ की दशा और दिशा दोनों बदल सकते है.

ऐसे ही कुछ कहानी है आईएएस तरुणी पांडे की जिन्होंने सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब की सहायता से कुछ ऐसा कर दिखायी है. जिसकी कल्पना हम आप नहीं कर सकते है. बता दे कि आईएएस तरुणी ने यूट्यूब की सहायता से पढ़ाई कर सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहली ही प्रयास में सफलता हासिल की और आईएएस बनी. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में ….

जानकारी के अनुसार बता दे कि आईएएस तरुणी पांडे मूल रूप से पश्चिम बंगाल के चितरंजन की रहने वाली है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज तरुणी अपनी प्रारंभिक पढाई झारखंड के जमताड़ा से पूरा की है.

साथ ही आपको बता दे कि तरुणी इग्नू से इंग्लिश साहित्य सब्जेक्ट में बीए और एमए की है. वही आपको बता दे कि तरुणी बचपन से डॉक्टर बनने की सोच रही थीं. किन्तु सेहत बिगरने की वजह से उन्हें बीच में ही एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.

इसके प्रश्चात भी उन्होंने अपने आगे की पढाई को जारी रखी. और सिविल सेवा की तैयारी में लग गई. बता दे कि वर्ष 2020 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में तरुनी सिविल सेवा में सामिल होने वाली थी किन्तु कोविड संक्रमण के वजह से वह परीक्षा में सामिल नही हो पाई थी.

फिर वर्ष 2021 में अपने पूरी मेहनत और यूट्यूब की सहायता से तैयारी कर सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई और बता दे कि तरुणी अपनी पहली ही प्रयास में पुरे देश में 14 वीं रैंक प्राप्त की और आईएएस बन अपने सपने को पूरा की.

Exit mobile version