अभी कुछ ही दिन पहले RealMe की शानदार फ़ोन लांच हुई थी वो फ़ोन थी Realme P3 5G. लेकिन यह फ़ोन कंपनी कुछ नया कर रही है.
Image Credit: RealMe
लोगो के डिमांड बढ़ रही थी तो RealMe में इस P3 का लाइट वर्शन लाने जा रही है. यह फ़ोन है Realme P3 Lite 5G.
Image Credit: RealMe
यह फ़ोन पहले वाले से सस्ता और फीचर भी उससे कोई कम नहीं है. यह फ़ोन 13 सितम्बर को लांच होने वाली है.
Image Credit: RealMe
P3 लगभग 15 हज़ार के आसपास का था लेकिन यह Lite फ़ोन की कीमत मात्र 12 हज़ार से शुरू है. इस फ़ोन की कीमत कुछ इस प्रकार होगी
Image Credit: RealMe
RealMe P3 लाइट की कीमत Rs. 12,999 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए और
Rs. 13,999 6GB RAM 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए
Image Credit: RealMe
इस स्मार्टफ़ोन में 6000 mAh की बैटरी होगी. 32 MP कैमरा , 5G और 3 आकर्षक रंग में होगी. साथ ही 45W का फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी.
Image Credit: RealMe
इसमें Android 15 OS होगा स्क्रीन की साइज़ 6.67 इंच होगी. प्रोसेसर इस स्मार्टफ़ोन का MediaTek Dimensity 6300 SoC हिया.
Image Credit: RealMe