देश में GST 2.0 लागु हो चूका है. सभी कार कंपनी ने अपना वाहन के रेट को फिर से रेवैसे किया है. आज हम Honda के कार के बारे में बात करेंगे.
Image Credit: Honda
Honda कंपनी ने अपने कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा 95,500 का कमी की है और सबसे कम 57,500 की कमी की है.
Image Credit: Honda
Honda के जिस कार पर डिस्काउंट मिल रहा वो है Honda Amaze (2nd & 3rd Gen), Honda City, and Honda Elevate. ये सभी कार के दाम कम हुए है.
Image Credit: Honda
सबसे ज्यादा Honda Amaze (3rd Gen) का दाम कम हुआ है इस कार पर लगभग ₹95,500 रुपया का कमी आई है. 22 सितम्बर से लागु.
Image Credit: Honda
उसके बाद नंबर आता है Honda Amaze (2nd Gen) इसके प्राइस में कुल 72,800 तक की कमी आई है. लेकिन वैरिएंट के अनुसार प्राइस ऊपर निचे हो सकती है.
Image Credit: Honda
Honda City पर ₹57,500 रुपया और Honda Elevate पर ₹58,400 रुपया कम हुआ है. जिन लोगो को हौंडा की कार लेनी है उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है.
Image Credit: Honda
GST 2.0 ने कार उभोक्ताओ के लिए एक अच्छा अवसर बना दिया है. हौंडा के शोरूम में जाकर आप कार बुक कर सकते है.
Image Credit: Honda