Oppo की X सीरीज की सबसे लेटेस्ट फ़ोन लांच होने वाली है. इसमें दो फ़ोन है Oppo Find X9 और Find X9 Pro

Image Credit: Oppo

इस दोनों स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. Oppo Find X9 में 7,025mAh की बैटरी औरX9 Pro में 7,500mAh की बैटरी होने वाली है.

Image Credit: Oppo

चाइना में इस फ़ोन का एक छोटा टीज दिखाया गया है. यह फ़ोन के लांच होने से पहले की टीजर है.

Image Credit: Oppo

X सीरीज फ़ोन में इस कंपनी के पास और भी प्रीमियम फ़ोन है. जैसे Oppo Find X8 Pro 5G भी लोगो को बहुत पसंद थी.

Image Credit: Oppo

Oppo Find X9 में 12 GB RAM 256 GB स्टोरेज 50 MP कैमरा हो सकता हिया. कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई हिया.

Image Credit: Oppo

Oppo Find X9 pro में 200 MP शानदार कैमरा 16 GB RAM और 1TB तक स्टोरेज हो सकती है. बैटरी के बारे में तो बता ही चुके है.

Image Credit: Oppo

Oppo Find X9 pro एक प्रीमियम फ़ोन होगा जिस स्मार्टफ़ोन का सीधा टक्कर iPhone16 और Pro से होगा. सैमसंग Galaxy S24 को भी यह Oppo कड़ी टक्कर देगी.

Image Credit: Oppo

फ़ोन कंपनी के पहला टीज़र को लांच कर दिया है. हालाँकि अभी तक ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी है.

Image Credit: Oppo