Site icon NEWSF

₹28,500 करोड़ रुपये की खर्चा से शुरू हुआ नए एक्सप्रेसवे का निर्माण अब बिहार से दूसरे राज्यों में जाना होगा आसान।

Construction expressway

Construction expressway

बिहार में नए एक्सप्रेसवे की समाचार बड़ी आध्यात्मिक हैं। वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे का कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हुआ जिससे बिहार से दूसरे राज्यों के साथ मजबूत लगाव होगा। वही आपको बता दे की इस निर्माण हो रही एक्सप्रेसवे की पूरी लंबाई 619 किलोमीटर की है।

साथ ही इस निर्माण हो रही एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 28,500 करोड़ रुपये है। इस असाधारन प्रोजेक्ट के अन्दर बिहार के अनेक हिस्सों में एक्सप्रेसवे बनाया जायेगा. जो देश के चार राज्यों से होकर निकलेगा। जिससे बिहार राज्य को एक ठोस और तेज परिवहन संबंधित सूचना मिल रही है।

बिहार के 136.7 किलोमीटर ग्रीन फील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेसवे का चुनाव की योजना बहुत जरुरी है. जिससे आने जाने में कम समय लगेगी। रांची, कोलकाता, और वाराणसी के बीच निर्माण हो रही इस एक्सप्रेसवे से वहां के लोगों को बहुत सुविधा होगी।

वही आपको बता दे की इस निर्माण कार्य की शुरुआत नए वर्ष के साथ ही किया गया है. और इसका पूरा आईडिया सरकार के द्वारा ही तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत इस काम को कंपनी जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह तक शुरू कर सकती है।

Exit mobile version