Site icon NEWSF

यात्रीगण के लिए अब दिल्ली की यात्रा हुई आसान, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी जारी की, रूट देखें।

Delhi travel, special trains schedule, railway timetable

Delhi travel, special trains schedule, railway timetable

दोस्तों भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए दिल्ली की यात्रा को और भी सुगम बना दिया है. बता दे कि नए समय सारणी में शामिल दो विशेष ट्रेनें यात्रियों को दिल्ली की ओर ले जा रही हैं. पहली ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03243 है. पटना से रवाना होकर दोपहर तीन बजे चलेगी और रात 9.30 बजे प्रयागराज में आकर रुकेगी.

इसके बाद सुबह सात बजे आनंद विहार तक पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03244 है. आनंद विहार से दो अप्रैल की सुबह आठ बजे रवाना होगी. और दोपहर 3.35-3.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. फिर रात 9.55 बजे पटना जाएगी.

इसके अलावा एक और ट्रेन राजेंद्र नगर से पटना के लिए चलेगी. इस ट्रेन की गाड़ी संख्या 02353 है. और यह शनिवार को रात 8.15 बजे राजेंद्र नगर से रवाना होगी. यह प्रयागराज में रात 3.00-3.10 बजे और दोपहर 12.30 बजे आनंद विहार में पहुंचेगी.

इसमें से एक ट्रेन गाड़ी संख्या 02354 आनंद विहार से दोपहर तीन बजे रवाना होगी. और रात 12.50-1.00 बजे प्रयागराज में पहुंचेगी. फिर सुबह 8.10 बजे राजेंद्र नगर तक पहुंचेगी. अंत में पुणे से दानापुर के लिए एक और ट्रेन है. गाड़ी संख्या 01499 जो शनिवार को रात 9.45-9.47 बजे प्रयागराज छिवकी से रवाना होगी. और सोमवार को सुबह 4.30 बजे दानापुर में पहुंचेगी.

Exit mobile version