Site icon NEWSF

मिलिए यूपीएससी टॉपर अनीशा तोमर से, जिन्होंने UPSC की परीक्षा में दो बार हुई फेल, फिर इस रणनीति के साथ की तैयारी, बनी आईएफएस.

IFS Anisha Tomar

IFS Anisha Tomar

दोस्तों सिविल सेवा (UPSC) की परीक्षा की तैयारी कर आईएएस-आईपीएस बनने के लिए लोगो को कई तरह की बाधाओ का सामना करना पड़ता है. वही जो लोग बेहतर ढंग और पूरी मेहनत और हिम्मत के साथ तैयारी करते है उन्हें सफलता हर हाल में मिल जाती है.

आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएफएस की कहानी बता रहे है. जिन्होंने सिविल सेवा UPSC की एग्जाम में दो बार असफल हुई किन्तु उन्होंने बिना हिम्मत हरे तीसरी बार सिविल सेवा एग्जाम में सामिल हुई और सफलता हासिल की आइये जानते है आईएफएस अनीशा तोमर की यूपीएससी यात्रा के बारे में…

IFS Anisha Tomar

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि आईएफएस अनीशा तोमर बचपन से ही पढाई लिही में बहुत होशियार रही है. उन्होंने 12th की पढाई पूर्ण करने के प्रश्चात पंजाब यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में स्नातक की. इसके प्रश्चात ही इन्होने सिविल सेवा की तरफ आपना रुख किया. और तैयारी शुरु कर दी थी.

वही आपको बता दे कि आईएफएस अनीशा सिविल सेवा एग्जाम में अपनी पहली प्रयास असफल हो गई थी. पहली प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा एग्जाम की प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नही कर पाई थी. किन्तु उन्होंने बिना हार माने दूसरी बार सिविल सेवा एग्जाम में सामिल हुई और दूसरी बार में इन्होने प्रीलिम्स परीक्षा तो पास कर ली थी.किन्तु मेन्स में 6 नंबर के कारण असफल हो गई.

IFS Anisha Tomar

साथ ही आईएफएस अनीशा तोमर वर्ष 2018 के सिविल सेवा परीक्षा की मेन्स परीक्षा से पूर्व हाइपरटेंशन बीमारी का शिकार हो गई थीं. बीमारियों से निकलते हुए अनीशा मेन्स परीक्षा दी किन्तु वह 6 नंबर के कारण बहार हो गई थीं. जिसके प्रश्चात उन्होंने बिना हार माने तीसरी बार सिविल सेवा एग्जाम की प्रीलिम्स परीक्षा में सामिल हुई और सफलता हासिल की.

IFS Anisha Tomar

प्रीलिम्स की परीक्षा में सफलता हासिल करने के प्रश्चात अनीशा कुछ दिन आराम की. जिससे उन्हें बहुत फ़ायदा हुआ. वही आपको बता दे कि अनीशा सिविल सेवा परीक्षा में तीसरी बार सामिल हुई और उन्होंने अपनी तीसरी प्रयास में पुरे देश में 94वीं रैंक प्राप्त कर आईएफएस बन गई.

Exit mobile version