Site icon NEWSF

मिलिए आईएएस सिमी करण से जिन्होंने एक ही वर्ष में IIT और UPSC में हासिल की सफलता और बनी आईएएस.

IAS Simi Karan

IAS Simi Karan

दोस्तों जैसा की आपलोग जानते ही होंगे. की देश का सबसे कठिन परीक्षा UPSC का आयोजन हर एक वर्ष भारत देश के द्वारा किया जाता है. और कठिन परीक्षा में कैंडिडेट्स हजारों लाखो की शंख्या में सामिल होते है. किन्तु सफलता कुछ कैंडिडेट्स ही हासिल कर पाते है.

आज के इस खबर में हम आपको आईएएस सिमी करण की सफलता के बारे में बता रहे है. आईएएस सिमी करण की कहानी ऐसा प्रेरणादायक है जो बताता है की संघर्ष और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. वे एक ही वर्ष में दो महत्वपूर्ण परीक्षा एक आईआईटी और दूसरा यूपीएससी में सफल हुई.

IAS Simi Karan

आईएएस सिमी मुंबई में झुग्गी-झोपड़ियों में पढ़ने वाली सिमी ने अपने जीवन के बड़े संघर्ष को बेहद होशियारी से पार किया. वे ओडिशा की रहने वाली थीं जहां उनके पिता एक साधारण कामगार थे. उनकी माता शिक्षिका थीं. जिन्होंने सिमी को शिक्षा के महत्व को समझाया.

IAS Simi Karan

बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो सिमी ने अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान मुंबई के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने का काम किया. इस अनूठे अनुभव से प्रेरित होकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.

IAS Simi Karan

वही आपको बता दे कि उन्होंने सीमित समय में सभी विषयों की पढ़ाई की और समय प्रबंधन करने के लिए समर्पित रहीं. वर्ष 2019 में जब उनकी आईआईटी की परीक्षा समाप्त हो गई तो उन्होंने तुरंत ही यूपीएससी की परीक्षा दी. और 31वीं रैंक हासिल की

Exit mobile version