Site icon NEWSF

पिता हेड कॉन्स्टेबल, माँ ASI फिर बेटी भी UPSC क्रैक कर बनी आईएएस.

IAS Ishita Rathi

IAS Ishita Rathi

दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस आईपीएस बनना हर एक कैंडिडेट्स का लक्ष्य होता है. जिसको लेकर लाखो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सामिल होते है. किन्तु इस लक्ष्य को कुछ तेज कैंडिडेट्स ही पूरा कर पाते है.

आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बता रहे है जिनके पिता हेड कॉन्स्टेबल है और माँ ASI है. और इन्होने भी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस बनी है आइये जानते है आईएएस इशिता राठी (IAS Ishita Rathi) की यूपीएससी यात्रा के बारे में ….

IAS Ishita Rathi

जानकारी के अनुसार बता दे कि आईएएस इशिता राठी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली है. इनके पिता आई.एस. राठी हेड कॉन्स्टेबल है. और माँ मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में ASI के पद पर अपनी सेवा दे रही है.

बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में काफी होशियार इशिता अपनी पढाई लिखाई दिल्ली से पूरा की है. साथ ही उनकी स्कूली पढाई DAV Public School से हुई है. वही इन्होने अपनी स्नातक की पढाई लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में पूरा की है.

वही आपको बता दे कि इशिता मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की डिग्री भी प्राप्त की है. इस सब के प्रश्चात उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने की सोची और तैयारी में लग गई. बता दे कि साल 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में इशिता सामिल हुई और उन्होंने पुरे देश में 8वीं रैंक हासिल कर आईएएस बन गई.

Exit mobile version