Site icon NEWSF

बिहार को केंद्र सरकार की सौगात, 280 ग्रामीण सड़कों और 84 पुलों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।

bihar gramin sadak

bihar gramin sadak

दोस्तों बिहार की 280 सड़कों को बनाने के लिए ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत भारत सरकार ने इस प्रस्तावना को स्वीकार कर लिए है। वही इस बनने वाली सड़को की पूरी लंबाई 2 हजार 172 किलोमीटर है। साथ ही भारत सरकार ने 84 पुलों को बनाने की प्रस्तावना को भी स्वीकार कर लिए है।

वही बिहार के मुख्यमंत्री राज्य की रास्तो को अच्छा बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य करते रहते हैं। साथ ही नए नए परियोजना के लिए विचार की मांग करते रहते हैं। वही सड़कों की जाल बिछाने पर पूरा ध्यान देते हैं। और अपने से उसकी देख भाल भी करते हैं।

वही बैठक पर बैठक करते हैं। साथ ही बजट की कोई कमी न हो इसका भी ध्यान रखते हैं। साथ ही समय पर परियोजना पूरा करने की सीख भी देते रहते हैं। किन्तु अब केंद्र सरकार ने भी बिहार की मार्गो और पुल का निर्माण के लिए रास्ता साफ दिया है।

ग्राम सड़क प्रोजेक्ट के अन्तर्गत भारत सरकार ने बिहार की 280 सड़कों को बनाने का आदेश दे दिया है। जिसकी लंबाई 2 हजार 172 किलोमीटर है। साथ ही केंद्र सरकार ने भी 84 पुलों को बनाने का आदेश दे दिया है। ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने बताया है. कि बिहार सरकार की ओर से 6 हजार 600 किलोमीटर मार्गो की मांग केंद्र सरकार को भेजा गया था जिसमे से 1 हजार 300 किलोमीटर मार्गो को बनाने की घोषणा पहले ही किया गया था।

ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के अंदाज़ से केंद्र सरकार ने अभी 2 हजार 172 किलोमीटर मार्गो को बनाने की मंजूरी दी है। जिसमे से एक हजार किलोमीटर की मार्ग नई उपकरण से बनाई जाएगी। वही राज्य को भी 84 नए पुलों को बनाने का भी अनुमति मिलेगी। वही आपको बता दे की इस सड़क और पुलों को बनाने में लगभग 1 हजार 603 करोड़ रुपए लागत लगाये जाएंगे।

Exit mobile version