दोस्तों बिहार में गर्मी और तापमान ने अपने सभी पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दे कि पटना में मौसम विभाग ने 26 जिलों में लू अलर्ट जारी किया है. हालांकि कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की भी संभावना है. आइये जानते है बिहार में कौन कौन जगह बारिश होगी और कहा लू बरसेगी.

वही आपको जानकारी दे दे कि दक्षिण छत्तीसगढ़ के पास एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है. जो तूफान के रूप में उभर सकता है. साथ ही एक और चक्रवाती परिसंचरण असाम के पास बन रहा है. इसके परिणामस्वरूप बिहार के कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है.

वही अररिया और किशनगंज के साथ इसके आसपास के इलाके भी इसके प्रभाव में आ सकते हैं. यदि यह चक्रवाती परिसंचरण बिहार के पास सक्रिय होता है. तो कई जिलों में तेज हवाएं और बिजली के चमकने और गिरने की संभावना होगी. साथ ही भारी बारिश की सम्भावना भी है. तो आइये जानते है कि किस किस जिला में कब होगी बारिश और कितना होगा तेम्प्रेचेर.

जिलाअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)दिन
शेखपुरा43.920.1रविवार
सहरसा4222रविवार
भोजपुर4228रविवार
सीतामढ़ी4226रविवार
अररिया4024रविवार
बेगूसराय4028रविवार
जमुई4024रविवार
शिवहर4024रविवार
सुपौल4022रविवार
गोपालगंज4026रविवार
औरंगाबाद4026रविवार
भागलपुर4024रविवार
नवादा4026रविवार
गया4026रविवार
गोपालगंज4026रविवार
गया4026रविवार
बेगूसराय4028रविवार
नालंदा4026रविवार
मुंगेर4026रविवार
खगड़िया4024रविवार
मुंगेर4026रविवार
भागलपुर4024रविवार
बेगूसराय4028रविवार
लखीसराय4026रविवार
नालंदा4026रविवार
मुंगेर4026रविवार
भागलपुर4024रविवार
बेगूसराय4028रविवार
लखीसराय4026रविवार
जहानाबाद4026रविवार

साथ ही आपको बता दे कि वर्तमान में बिहार में तेजी से बढ़ते तापमान के कारण 24 से 48 घंटों में एक से तीन डिग्री की और बढ़ोतरी का अनुमान है. कुछ इलाकों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिसके कारण पूरे सूबे में लू का खतरा है. इसके चलते लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...